Header Ads

ब्रजेन्द्र लाल शाह जी का जनम दिन "लोकदिवस" के रूप में मनाया गया.

अल्मोड़ा 13 अक्टूबर को जिला पंचायत सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्रसिद्द रंगकर्मी एवं साहित्यकार ब्रजेन्द्र लाल शाह जी का जनम दिन "लोकदिवस" के रूप में मनाया गया. ब्रजेन्द्र लाल शाह थिएटर सोसाइटी के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में रंगकर्मियों ने उनके लिखे गीत बेड़ू पाको बारो मासा... और अन्य लोकगीत गाकर एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पार्वती मेहरा जी द्वारा दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम की शुरुवात की गयी.



         इस अवसर पर डॉ. कपिलेश भोज, हिमांशु कांडपाल, शोभा जोशी, कमलेश पांडे, अमरनाथ नेगी, आनंद बिष्ट, ध्रुव कुमार टम्टा, नरायन सिंह थापा, कृष्ण मोहन बिष्ट, शंकर सिंह चिलवाल, भुवन जोशी, दिवस तिवारी, प्रदीप गरुरानी, हरिदत्त जोशी, ललित सिंह, मोहन लाल टम्टा सभी रंगकर्मियों ने स्व. ब्रजेन्द्र दाज्यू को याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये. साथ ही सभी रंगकर्मियों ने संस्कृति नगरी के संस्कृति को बचाने हेतु "ब्रजेन्द्र लाल शाह थिएटर सोसाइटी" की यथा संभव मदत करने की बात भी कही. कार्यक्रम का संचालन रंगकर्मी नवीन बिष्ट ने की. अंत में संस्था के निदेशक भास्करानंद ने सभी का धन्यवाद एवं आभार जताया

No comments